
रायपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश भर में शोक की लहर है। देशभर की सभी पार्टियों के नेता समेत आम जनता भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से स्तब्ध है और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।
वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!