
सूरजपुर. फरवरी माह में प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अब उम्मीदवार सामने आने लगे है।भाजपा और कांग्रेस पार्टी जगह जगह बैठक कर मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही हैं। हालाकी ये चुनाव पार्टी के सेंबल पर नहीं होता है। भाजपा के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए कौन कौन चुनाव लड़ना चाह रहा है उसके लिए पिछले सप्ताह बैठक कर आवेदन मंगाए गए थे जिसमें रामानुजनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र क्रमांक 13,14,15 से कई दावेदारों ने अपना आवेदन देकर चुनाव लड़ने का मंशा जाहिर किया,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 और 14 इस बार सामान्य महिला सीट हो गया है वहीं 15 आदिवासी वर्ग मुक्त है।इस बार तीनों सीटों में भाजपा के तरफ से दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़नें के लिए आवेदन दिया है,जिसमें महत्वपूर्ण क्षेत्र क्रमांक 13 से पत्रकार व भाजपा नेता विकाश दुबे ने अपनी पत्नी नीतू दुबे,जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अपनी बहू मनीषा गुप्ता,युवा नेता ललित साहू ने पत्नी मंजू साहू,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने अपनी पत्नी बिंदु साहू के लिए आवेदन दिया है।वहीं 14 नंबर से श्रीमती शारदा कमलभान दुबे,श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े ,श्रीमती संगीता उपेंद्र यादव ने आवेदन जमा किया है।यहां देखने वाली बात है कि एक श्रीमती बिंदु साहू और श्रीमती शारदा दुबे को छोड़ दें तो कोई भी महिला ऐसा नहीं है जो कभी राजनीति में सक्रिय रहे हो,लेकिन इन्हें चुनावी मैदान में उतारने वाले सभी लोग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के बारे में बात करें तो राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले रामानुजनगर से विकाश दुबे जिनका छवि एक अच्छे पत्रकार स्वच्छ छवि के रूप में माना जाता है,पूरे क्षेत्र में इनका पहचान है गांव गांव में इनकी अच्छी पकड़ है अब पूरी तरह से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है।वहीं दीपक गुप्ता जनपद के उपाध्यक्ष और सुनील साहू युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में इनका भी अच्छा खासा जनाधार है।सबसे बड़ा बात ये दोनों नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक श्री मति रेणुका सिंह जी के बेहद करीबी माने जाते है।वहीं ललित साहू भी युवा है और सामाजिक रूप से काफी मजबूत माने जाते है।क्षेत्र क्रमांक 14 में राजलाल राजवाड़े का संघ और भाजपा में ऊंचे लेबल के पकड़ के साथ कट्टर हिंदू गौ रक्षक के रूप में पहचान है तो वहीं श्रीमती शारदा कमलभान दुबे भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं गांव गांव में एक बड़ा तबका इनके साथ है।भाजपा में इनका राजनीतिक अनुभव है और जिला से लेकर प्रदेश तक के भाजपा नेता संपर्क में हैं।वहीं उपेंद्र यादव युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री है जिस कारण से ये भी राजनीतिक रूप से काफी मजबूत हैं।कुल मिलाकर देखा जाए तो भाजपा इन में से किसी को भी मैदान में उतारेगी तो निश्चित तौर पर 13 और 14 क्षेत्र का चुनाव मजबूत हो जाएगा। अभी फिलहाल सभी नेताओं के द्वारा जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।वही एक बात और निकल कर सामने आ रहा है कि पार्टी के द्वारा इस बार बड़े स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जिनका भी नाम सर्वे में सबसे ऊपर रहेगा पार्टी उन्हें ही जिला पंचायत चुनाव लड़ने का मौका देगा। वही भाजपा के तरफ से एक बात और बहुत महत्वपूर्ण निकल करके आया है कि पार्टी जिसे भी चुनाव लड़ने का मौका देगा सभी लोगों को एक राय होकर उन्हें चुनाव जीताना है अगर कोई पार्टी के खिलाफ जाकर पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ काम करेगा तो उसके खिलाफ एक बड़ा कार्रवाई किया जाएगा। बहरहाल भाजपा के तरफ से तो चुनाव लड़ने के लिए दावेदार सामने आ गए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपना पत्ता अभी तक नहीं खोला है।