युवाओ को राजनीति में आने का मोका मिला ग्राम के लोगों ने उप सरपंच युवा रमेश कुमार साहू को जीताया

सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर में सरपंच पंच साहित 17 वार्ड है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दो प्रत्याशी ने नामांकन भरा था जिसमे रमेश साहू ने 12 वोट और राहुल साहू ने 5 वोट मिला।जिसमे रमेश साहू को 07 वोट से जीत हसील किया। नवनिर्वाचित उप सरपंच ग्राम तारकेश्वरपुर में बिना भेद भाव किये निष्पक्ष रूप से ग्राम वासियों के लिए कार्य करने को कहा। ग्राम पंचायत के लिए विकास करने के लिए हमेशा समर्पित रहने की बात की। ज्यादातर लोगों के मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचने कार्य मेरी पहला प्राथमिकता होगी जैसे वृद्धा पेंशन राशनकार्ड पेयजल पानी कि सुविधा सड़क बनवाना तथा बिजली सुविधा आने वाले स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिल सके स्वास्थ सुविधा जिसकी सतत निगरानी रखने युवा सोच से काम करने की बात की। नवनिर्वाचित उप सरपंच जीत कि गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है,जिसमे हरदीश सिंह, नेम सिंह , सुभाष साहू,फुलेश राजवाड़े, सुभाष राजवाड़े,अमर सिंह,प्रदीप सिंह,रामसाय ,राजूदन सिंह ,संदीप दास,नान दास ,संजय साहू विकास साहू ज्ञान साहू,बेशुरजवाड़े,मसत राम, बालचंद ,देवेंद्र सिंह , भलनाथ राजवाड़े,शिवकुमार सिंह, तथा सभी ग्राम वासियों के सहयोग से बनाया गया तथा ग्राम वासियों का युवा उप सरपंच ने जीत का सरह परे ग्राम पंचायत को दिया ।