
रामानुजनगर:-14 मार्च को होली महापर्व को देखते हुवे रामानुज नगर में शांति समिति के बैठक का आयोजन अनूविभागीय अधिकारी राजस्व(sdm)के कार्यालय में किया गया इस दौरान होली पर वी किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो क्षेत्र में शांति बनी रहे कोई विघ्न उत्पन्न ना हो इसके लिए बैठक में विचार विमर्श कर एसडीएम अजय मोडीयम और थाना प्रभारी राजेंद्र साहू द्वारा शांति से त्योहार मनाने का अपील किया गया।होली के दिन ही जुमे का नमाज भी पढ़ा जाएगा इसको लेकर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोगों को समझाया गया कि कोई किसी के ऊपर जबरजस्ती रंग अबीर ना लगाएं,शराब पीकर कोई भी गाड़ी ना चलाए नहीं तो पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही करेगा,होली का त्यौहार प्रेम भाईचारे का त्यौहार है इसमें किसी भी प्रकार का कोई गलत काम करेगा तो प्रशाशन उसके साथ सख्ती से निपटेगा।शांति समिति के बैठक में इस दौरान जनपद के उपाध्यक्ष रामप्रताप साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि जयप्रकाश उपाध्याय,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,सरपंच राम सिंह,सत्यनारायण दुबे,सुमंत साहू,विकाश दुबे,अनूप दुबे,राजेश शंकर दास,ऋषि दुबे,समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस दौरान