Chhattisgarh

Beo का शिकायत मुख्यमंत्री से,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने किया जांच का मांग

रामानुजनगर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को हटाने व गैर विभागीय अधिकारियों से आरोपों की जांच कराने की मांग

सूरजपुर – भारतीय जनता पार्टी ( अजजा मोर्चा) के प्रदेश कार्य समिति सदस्य,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , जनशिकायत प्रकोष्ठ सचिव गण एवं कलेक्टर सूरजपुर को मेल एवं पत्र लिखकर ब्लॉक रामानुजनगर के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर गैर विभागीय अधिकारी से आरोपों की जांच कराने की मांग की है ,उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि शासन के कड़े निर्देश होने के बाद भी परीवीक्षा अवधि के शिक्षकों को लेनदेन कर मनचाहे जगह पर उन्हें संलग्न किया गया है, प्रशासन एवं विभाग के निर्देश उपरांत भी शिक्षक एल बी की द्वितीय सेवा पुस्तिका का संधारण न होना, जीपीएफ अकाउंट का संधारण न होना,शासकीय निर्माण एवं मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण एवं जमकर कमीशन खोरी,अध्ययन अनुमति आदेश विलंबित करना ,सूचना के अधिकार पर भ्रामक जानकारी या आधी अधूरी जानकारी देना, इनके कार्यकाल में अधिकांश स्वीपर भर्ती में लगभग रु 50 हजार लेनदेन की भी चर्चा है। मध्याह्न भोजन संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूहों से कुकिंग कास्ट की राशि आहरण पर निश्चित राशि लेकर ही हस्ताक्षर करना जैसे आरोपों पर जांच कर उचित विभागीय , कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

Console Corptech
Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button