हाथी ने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट.. प्रेमनगर विधानसभा के विधायक ने परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढाढस.

प्रेमनगर~(विकाश दुबे )प्रेम नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर में वन विकास निगम कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत झाला झोपड़ी बनाकर कुछ दिनों से रहकर पिछड़ी जनजाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत प्रेम नगर निवासी विक्खू पण्डो के झोपड़ी मकान को तोड़कर काजल कुमारी पांडू उम्र 5 वर्ष एवं दिशु पण्डो उम्र 9 वर्ष को 11 हाथियों के दल ने पटक कर मार डाला था। इसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी को सूचना मिलते ही प्रेम नगर मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं को एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया एवं पिछड़ी जनजाति वर्ग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए भी निर्देशित किया गया था ।वन विभाग में पीड़ित परिवार को घटनास्थल पर ही मृतक परिवार के परिजन पच्चीस पच्चीस हजार रुपए परिजन को नगद राशि प्रदान किया गया था आज दिनांक 12/11/2024 को पीड़ित परिवार के घर पर क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने पहुंचकर संवेदना भी व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद घटना है आप कोई भी परिवार हाथियों के दल जब तक वन क्षेत्र में है तब तक वन में ना जाएं एवं उन्होंने कहा कि दुखद परिवार के साथ पूरा सरकार एवं भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है ।विधायक के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग वीरेंद्र कुमार जायसवाल अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री शिवनंदन सिंह मरावी विधायक प्रतिनिधि संत साहू राज लाल राजवाड़े सागर सिंह थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की भाजयुमो महामंत्री महेंद्र कुमार यादव सुभाष साहू,अखिलेश साहू विवेक पांडे एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।