
रामानुजनगर :-प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा मंडल रामानुज नगर में मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मरावी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी रामकृपाल साहू के उपस्थित भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुआ।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री मराबी ने कहा कि पार्टी का मंशा है कि इस बार वार्ड पंच से लेकर जिला पंचायत तक पार्टी का परचम लहराना है।सभी नगर पालिका नगर पंचायत में भाजपा का कार्यकर्ता चुनकर आए इसके लिए हम सबको एक राय होकर इस चुनाव में जाना है।सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि पार्टी का परचम लहराने के लिए सभी लोग लग जाएं। वही बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी रामकृपाल साहू ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी जिसको भी अधिकृत करेगा उसके लिए सभी कार्यकर्ता एक होकर उसे जीताने के लिए काम करें, पार्टी से हटकर यदि कोई कार्यकर्ता चुनाव में जाएगा या अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करेगा तो उसके खिलाफ पार्टी निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करेगा, भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसमें पार्टी जो फैसला करता है उसको कार्यकर्ताओं को मानना पड़ता है इसलिए हम सबको एक होकर इस चुनाव में जाना है और भाजपा का परचम एक बार फिर से पंचायत स्तर से लेकर जिला पंचायत तक लहराना है। इस बैठक के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र और जनपद क्षेत्र में कौन-कौन भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी कर रहा है उनका आवेदन भी लिया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के द्वारा दिया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुमंत साहू के द्वारा किया गया। इस बैठक में शैलेश्वर सिंह,शशि तिवारी ,जयप्रकाश उपाध्याय, राजेंद्र सिंह,कपिल पाण्डेय,रामनिवास साहू,अजय सिंह,विकाश दुबे,अनूप दुबे,नंदू यादव,प्रदीप झा,महादेव सिंह,अदल सिंह,सुंदर सिंह,सुनील साहू,सुमित साहू,उपेंद्र यादव,आशुतोष दुबे,राजलाल राजवाड़े, टंकू दुबे, संजीव गुप्ता, कृष्णा साहू,रविन्द्र खाखा,देवीदयाल,समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे।