Chhattisgarh

सेवाकुंज समिति द्वारा किया गया कंबल वितरण

सामाजिक उपक्रम के अंतर्गत सेवाकुंज समिति जिला सूरजपुर के तत्वाधान में जिला सूरजपुर के सबसे दूरस्थ अंचल ओड़गी विकासखंड के बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम महुली, कछुआरी, तेलईपाट ,लूल ,बैजनपाट, कांतिपुर, नवगई आदि स्थानों पर निवासरत पण्डो जनजाति परिवार के 100 घरों में 200 कबंल का वितरण आज किया गया।जिसमें मदन जायसवाल नवनीत जायसवाल ,, संजय जायसवाल, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , कृष्णा गुर्जर, भगवंत गुर्जर, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Console Corptech

आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी , कि इस पहुँच विहिन दूरस्थ स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ती हैं, जहाँ पंण्डो जनजाती के लोग निवासरत हैं। और अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अपने घरों में नीचे गड्ढा खोदकर उसके अंदर पैरा (पुवाल) डालकर अपने बच्चों को सुलाते हैं। यहाँ कुछ स्थानों पर बीजली का भी अभाव जो राष्ट्र के प्रगति को स्पष्टतः प्रदर्शित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button