रामानुजनगर के हाउसिंग बोर्ड का रूम अपात्रों को आबंटित जनपद सदस्य ने किया शिकायत

रामानुजनगर:- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय एवं जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रकला उपाध्याय द्वारा रामानुजनगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवंटित रूम अपात्रों को आबंटित किए जाने की शिकायत करते हुवे लिखित में शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी सूरजपुर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर को देकर अपात्रों को आबंटित रूम तत्काल खाली कराने का मांग किया है।
ज्ञात हो कि रामानुजनगर में बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई ऐसे लोगों को रूम आवंटित किया गया है जो इसके लिए पात्र ही नहीं है संविदा कर्मचारियों के साथ जिनके लिए रामानुजनगर में सरकारी रूम पहले से आवंटित है उनके नाम पर भी यहां रूम दिया गया है जिसके कारण कई पात्र लोग अभी भी यहां रूम पाने से वंचित है जिसको देखते हुए रामानुज नगर के जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रकला उपाध्याय ने लिखित में शिकायत करते हुए जल्द से जल्द यहां आवंटित किए गए रूम का समीक्षा करने की मांग करते हुए तत्काल जो अपात्र लोग हैं उनका रूम खाली करने का मांग किया है।