
रामानुजनगर. भाजपा सरकार के एक वर्ष “सुशासन” दिवस पूरे होने के उपलक्ष्य पर रामानुज नगर के मंगल भवन में कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि संत साहू विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाशउपाध्याय,महामंत्री सुमंत साहू,उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं बना कर उनके लिए काम कर रही हैं।इस एक वर्ष में भाजपा सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दिया वहीं मंडल महामंत्री सुमंत साहू ने भी किसानों को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस सम्मेलन के दौरान 20कृषक को कृषक उन्नत योजना के तहत साल श्रीफल से सम्मानित किया गया और 10 कृषक को निशुल्क मसूर मिनी किट का वितरण केसीसी एटीएम, कार्ड वितरण, स्वच्छ भारत योजना के तहत स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के नोडल डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर,
एसएडीओ प्रफुल्ल गुप्ता,भाजपा नेता अनूप दुबे,विकाश दुबे,संजीव गुप्ता, ब्रिजा राम साहू,ललित साहू,सुभाष साहू,श्याम सुंदर राजवाड़े,अमर सिंह, अदल सिंह,सुंदर लाल सिंह,शशांक दुबे,सुमित साहू,बैंक मैनेजर jskb श्याम लाल सिंह अंजनी पाल कृषि विभाग के अधिकारी गण सहकारी समिति के प्रबंधक गणमान्य नागरिक किसान उपस्थित रहे।
