क्षेत्र क्रमांक 14 और 15 में लड़ाई हुवा दिलचस्प,बेटा, बेटी, बहु,सब पर दिग्गज नेताओं ने ठोका दांव

सूरजपुर..(विकाश दुबे) जिले में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में बड़े बड़े नेता आमने सामने आ गए है इन दोनों क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दावा ठोक दिया है।इसमें सबसे महत्वपूर्ण सीट क्षेत्र क्रमांक 14 और 15 में कांग्रेस ने एक ही परिवार से दो लोगों को चुनावी मैदान में उतार कर ताल ठोक दिया है जिस कारण यहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।क्षेत्र क्रमांक 14 में कांग्रेस ने पूर्व विधायक श्री खेलसाय सिंह के पुत्र वधु श्रीमती उषा सिंह को तो क्षेत्र क्रमांक 15 में पूर्व राज्यमंत्री स्व.श्री तुलेश्वर सिंह के बेटे और युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की नेता शशि सिंह के छोटे भाई सतवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 15 से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अपनी बेटी मोनिका सिंह को मैदान में उतार दिया है।दोनों सीटों में भाजपा ने भी मजबूत प्रत्याशी उतारा है जिस कारण से यहां का चुनाव काफी हाई प्रोफाइल हो गया है।यहां आप लोगों को यह बताना भी बहुत जरूरी है कि पूर्व विधायक श्री खेलसाय सिंह की पुत्र वधु श्रीमती उषा सिंह क्षेत्र क्रमांक 15 में जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी है लेकिन इस बार इन्होंने अपना क्षेत्र बदल कर क्षेत्र क्रमांक 14 से चुनाव लड़ने का फैसला किया है वहीं शशि सिंह अपने छोटे भाई सतवंत सिंह को पहली बार चुनाव लड़ा कर राजनीति में इंट्री कराना चाह रहीं है।इसके लिए वो बहुत पहले से ही क्षेत्र क्रमांक 15 में सक्रिय है और लगातार जनता के बीच जाकर अपने भाई के लिए वोट देने की अपील कर रहीं है। वही आपको बता दे कि क्षेत्र क्रमांक 15से ही पूर्व केंद्रीय श्रीमती रेणुका सिंह ने भी अपनी बेटी को राजनीति में इंट्री करने के लिए क्षेत्र क्रमांक 15 को ही चुना है हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थित उम्मीदवार नहीं बनाया है लेकिन इसके बाद भी मोनिका सिंह हर स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए अपना तैयारी कर रही है और सोमवार को अपने दल बल के साथ नामांकन भरने जा भी रहीं है।कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां का चुनाव बहुत ज्यादा दिलचस्प हो गया है किस नेता का बेटा बेटी बहु चुनाव जीतकर अपना राजनीतिक पारी आगे बढ़ाएगा वो देखने वाली बात होगी। वहीं इन सभी के हार जीत की समीक्षा करते हुवे लोग चौक चौराहों पर देखे जा रहे है।सभी नेताओं के भरपूर समर्थक रामानुजनगर में है इसलिए आने वाले दिन में एक बार फिर रामानुजनगर जिले भर में चर्चा का विषय बनेगा।
सोमवार को सब करेंगे शक्ति प्रदर्शन
सोमवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय सूरजपुर में गहमागहमी का माहौल देखने को मिलेगा सोमवार को ही भाजपा और कांग्रेस के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन जमा कराया जाएगा निश्चित तौर पर जब दोनों पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे तो काफी संख्या में दोनों दल के कार्यकर्ता जुटेंगे जिससे पूरा जिला मुख्यालय राजनीतिक रूप में रंगा नजर आएगा।