
ग्राम पंचायत नकना के ग्राम सभा में आयोजित मितानिन दिवस मनाया गया। हर वर्ष मितानिन बहनों का सम्मान किया जाता है ईस सम्मान कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी बड चढ़कर भाग लियाऔर मितानिन बहनों को साड़ी श्रीफल भेंट कर ग्राम पंचायत नकना के युवा सरपंच सुंदर लाल सिंह ने उपस्थित सभी मितानिन बहनों को सम्मान किया ।सम्मान पश्चात् अपने उद्बोधन में सरपंच सुंदर लाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष मितानिन बहनों को सम्मान किया जाता है। सबसे कम संसाधनों में एक अच्छा कार्य कर सरकार के हर योजनाएं का लाभ दिलाने, में महत्वपूर्ण भूमिका मितानिन बहनों का होता है, ऐसे सरकारी योजनाओं का कार्य करने में सफल होते हैं कार्यक्रम में उप सरपंच प्रतिनिधि सतेन्द्र राजवाड़े,पच राजू राजवाड़े, रामदयाल राजवाड़े बसंत सिंह, लाल कुमारी उपस्थित ग्रामवासी, बलराम राजवाड़े सचिव जीतन सिंह जयेंद्र राजवाड़े छत्रपाल राखी देवांगन श्यामा, शिमला, तिलेश्वरी,शुशीला,सुनिता,दिपा कुशवाहा,समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।