
कसेर पारा सक्ती में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह, जो 4 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक भक्तों के लिए समर्पित है, आज अपने श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभवों से सराबोर कर गया। आज के पावन प्रसंग में गोवर्धन लीला की मनमोहक कथा का श्रवण सभी भक्तों ने बड़े भाव से किया। इस कथा में भक्तों की भारी सहभागिता देखने को मिली, जो उनकी अटूट श्रद्धा का प्रतीक है।
कथा व्यास पंडित कृष्णा तिवारी जी ने गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए बताया कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी दिव्य कनिष्ठा पर धारण किया, तब उन्होंने यह सन्देश दिया कि सच्ची भक्ति और विश्वास से बड़ा कुछ भी नहीं है।
इस अवसर पर यज्ञ आचार्य पंडित श्री भोला शंकर जी ने कथा के महात्म्य का उल्लेख करते हुए भक्तों को अपनी प्रेरणादायक वाणी से प्रेरित किया। उन्होंने आग्रह किया कि इस दिव्य आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर ईश्वर की कृपा प्राप्त करें। यह सप्ताह न केवल धार्मिक जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि भक्तों को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास भी है।
