Chhattisgarh

शिक्षक फेडरेशन ने मां कुदरगढ़ी धाम में नि: शुल्क प्याऊ खोलकर की श्रद्धालुओं की सेवा

रामानुजनगर। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा संचालित कुदरगढ़ धाम में नि: शुल्क प्याऊ को पूजा अर्चना तथा मां कुदरगढ़ी से क्षमा याचना के साथ आशिर्वाद लेकर विश्राम दे दिया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला सूरजपुर द्वारा कुदरगढ़ धाम में विगत वर्षों से नि: शुल्क गुड़ चना और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के लिए की जाती रही है।यह व्यवस्था माता के धाम से ठीक 100 मी पहले रहती है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विजय साहू व अमरनाथ चौबे महेंद्र राजवाड़े द्वारा की गई पहल रंग लाई और धीरे धीरे इस सेवा कार्य में अन्य शिक्षकगण जुड़ते चले गए। फेडरेशन का यह सेवा कार्य अब बड़े स्तर पर यहां किया जा रहा है। फेडरेशन अध्यक्ष विजय साहू महेंद्र राजवाड़े शशिभूषण दुबे अमरनाथ चौबे लव कुमार सिंह आदि ने बताया कि मां कुदरगढ़ी के दरबार में यह कार्य आगे भी चैत्र नवरात्र में अनवरत जारी रहेगा, उन्होंने समस्त शिक्षक साथियों से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग जुड़कर पुण्य के भागीदार बनें। इस सेवा कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में फेडरेशन के सच्चिदानंद दुबे बृजेश तिवारी महेश प्रजापती कन्हैया लाल मिश्रा गुड्डी राही अनीता सिंह चिंतामणि सिंह राकेश सेंकराज नवल किशोर गुप्ता महेश पैकरा तरूण प्रताप सिंह लालसाय राजवाड़े महेश्वर साहू नंदकुमार बघेल अनिल अग्रवाल रविशंकर पांडेय आदि शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button