छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ कलेक्टर से की मुलाकात


रामानुजनगर। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ कलेक्टर एस जयवर्धन से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और शिक्षक संवर्ग की समस्याओं से अवगत करा उन समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की। शिक्षक फेडरेशन द्वारा कलेक्टर को बताया कि शाला संचालन का समय पूर्व की भांति 10 बजे से 4 बजे तक करने, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के शेष बचे हुए पदों पर अविलंब पदोन्नति, परिक्षा अनुमति समय पर जारी करने, वरिष्टता सूची का प्रकाशन वर्ष में एक बार अनिवार्य करने, पंचायत अवधि के लंबित एरियर्स राशि का भुगतान करने तथा परामर्श दात्री समिति की बैठक नियमित समय अवधि में आयोजित किए जाने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने शिक्षकों के उक्त मांगों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विजय साहू, शशि भूषण दुबे, देवेन्द्र पाण्डेय, बृजेश तिवारी,नवल किशोर गुप्ता, अमोल सिंह, बोस प्रताप सिंह, मंसूर अंसारी शामिल थे।