

सूरजपुर:- केंद्र सरकार में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज देश का बजट पेश किया गया है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामकृपाल साहू ने अपना प्रतिक्रिया दिया है उन्होंने कहा है कि यह आत्मनिर्भर भारत सरकार का चहुमुखी बजट है। माननीय वित्त मंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।आपने इस बार मेहनतकश किसान,महिलाओं, गरीबों,युवाओं, बुजुर्गों, व्यापारियों, एवं खासकर मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बहुत अच्छा बजट पेश किया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सस्ते ब्याज पर किसानों को आर्थिक सहायता दी गई है।पीएम कृषि धन-धान्य योजना से सरगुजा एवं बस्तर के किसानों को ज्यादा फायदा होगा। महिला एससी एसटी उद्यमियों को 2 करोड़ टर्म लोन का प्रावधान से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में 9 से 12 स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, सरकारी स्कूलों में 50000 अटल लैब, आईआईटी में 6500 सीट बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।व्यापारियों के लिए 12 लाख तक की आय कर मुक्त है। सीनियर सिटीजन को ब्याज के टैक्स पर डबल छूट एवं एक लाख की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं है। इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, लेदर से बना सामान, एलईडी, टीवी, भारत में बने कपड़े सस्ते करने का निर्णय कर देश के करोड़ों लोगों को राहत देने का प्रयास किया गया है देश में निर्मित खिलौनों सेभारत को खिलौने का हब बनाने का निर्णय ऐतिहासिक है। मोदी जी के 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सबका साथ सबका विकास वाला यह बजट खास बन गया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी को एवं वित्त मंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।।